मुरादाबाद: ब्लैकमेलिंग से परेशान प्रेमी ने की थी सायरा की हत्या

मुरादाबाद: ब्लैकमेलिंग से परेशान प्रेमी ने की थी सायरा की हत्या

मुरादाबाद, अमृत विचार। भोजपुर पुलिस ने सायरा हत्याकांड का शुक्रवार को खुलासा कर दिया। महिला की हत्या उसके पूर्व प्रेमी मुन्तयाज ने चाकू से गर्दन काटकर की थी। आरोपी और महिला के बीच अवैध संबंध थे। एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि महिला प्रेमी को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती थी। जिससे परेशान होकर आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया। आरोपी के पास से चाकू बरामद किया गया है। 

भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव रानी नागल में बुधवार को महिला का गर्दन कटा शव मिला था। पुलिस ने महिला की शिनाख्त भगतपुर के गांव जाहिदपुर निवासी सायरा (48) पत्नी जाफर के रूप में की थी। जिसके बाद महिला के पति जाफर ने गांव के ही मुन्तयाज और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि थाना प्रभारी भोजपुर अमरनाथ वर्मा ने पुलिस बल की मदद से आरोपी मुन्तयाज को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू बरामद किया। 

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके सायरा के साथ कई वर्ष से अवैध संबंध थे। जिसमें महिला उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाकर समय समय पर ब्लैकमेल करती थी। जिसमें आरोपी की 26 बीघा जमीन तक बिक गई। परेशान होकर उसने महिला की हत्या की योजना बनाई। योजना के तहत जब 18 अक्टूबर को सुबह के समय महिला घर से दवा लेने के लिए निकली थी आरोपी मुन्तयाज उसके पीछे लग गया। सुबह करीब दस बजे वह भोजपुर में महिला से मिला और उसे रानी नांगल के जंगल में स्थित मजार पर चलने को कहा। 

जब सायरा उसके कहने पर मान गई तो 100 रुपये में ई-रिक्शा बुक करके रानी नांगल के जंगल में ले गया। वहां मजार पर जाने से पहले संबंध बनाने की बात कहकर आरोपी सायरा को गन्ने के खेत में ले गया और  मौका पाकर उसकी गर्दन काट दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या करने के बाद वह जंगल के रास्ते पैदल ही अपने घर आ गया था। हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू को कागज में लपेट कर गांव के बाहर यूकेलिप्टस के पेड़ के पास झाड़ियों में छिपा दिया था। 

अवैध संबंधों की भेंट चढ़ीं दो परिवारों की खुशियां
मुरादाबाद, अमृत विचार: पुलिस पूछताछ में आरोपी मुन्तयाज ने कबूला कि उसके मृतक सायरा से 20 साल से अवैध संबंध थे। पहले वह दोनों चोरी छिपे मिला करते थे। लेकिन, धीरे-धीरे दोनों के संबंधों के बारे में आरोपी की पत्नी और बच्चों को भी लग गई। बाद में मुन्तयाज ने खुलेआम सायरा के घर आना-जाना शुरू कर दिया था। महिला सायरा भी अपने परिवार के लोगों को दरकिनार कर आरोपी से आए दिन पैसों की मांग करती थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला के चक्कर में धीरे-धीरे उसकी पूरी 26 बीघा जमीन बिक गई। 

यह सारा पैसे उसने सायरा पर खर्च किया। अब आरोपी के पास सिर्फ घर बचा था। लेकिन, सायरा उस पर लगातार पैसे देने का दबाव बना रही थी। वह पैसे न देने पर उसे जेल भेजने की धमकी देती थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके महिला के दामाद को कॉल करके इसकी शिकायत कर पीछा छुड़ाने को कहा था, लेकिन फिर भी महिला नहीं मानी। इसी कारण उसने महिला को रास्ते से हटाने की योजना बना ली और इस खतरनाक हत्याकांड को अंजाम दे डाला। अब एक ओर महिला के छह बच्चे और पति का परिवार बर्बाद हो गया। वहीं आरोपी मुन्तयाज भी जमीन बेचने के बाद हत्याकांड में जेल जाकर परिवार को कंगाली के दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कार्य में लापरवाही पर कार्यदायी संस्था पर 15.47 लाख का जुर्माना

ताजा समाचार

Mahakumbh 2025: अमेरिकी सेना में सैनिक रहे माइकल बनें बाबा मोक्षपुरी, मैक्सिको में खोलेंगे आश्रम 
Alex Michelsen ने स्टेफानोस सितसिपास को हराकर किया उलटफेर, अपनी मां को दिया धन्यवाद 
इंडिया ओपन : भारत ने सबसे बड़ा दल उतारा, नजरें सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर
Kanpur Metro की मनमानी व डिवाइडर बंद करने से बढ़ी परेशानी; नाले की गंदगी से व्यापारियों में आक्रोश, अतिक्रमण से दिन भर लगता जाम
UP Police का अपराधियों पर दबदबा, 329 अपराधियों को दिलाई सजा, 201 गैंगस्टर की एक अरब की संपत्ति जब्त
कानपुर में सेवायोजन विभाग की मैसेज सुविधा से 22 हजार और जुड़े: अब रोजगार मेले के लिए युवाओं के मोबाइल पर आएंगे संदेश