मुरादाबाद: कार्य में लापरवाही पर कार्यदायी संस्था पर 15.47 लाख का जुर्माना

नगर आयुक्त के निरीक्षण में यूपीआरएनएनएल की खुली पोल, केबिल बिखरे होने व गड्ढे खुले होने पर नाराजगी, पीटीसी मंदिर, पुलिस लाइन तिराहा, विलसोनिया तिराहा, बुध बाजार में अव्यवस्था देख कार्रवाई की चेतावनी

मुरादाबाद: कार्य में लापरवाही पर कार्यदायी संस्था पर 15.47 लाख का जुर्माना

मुरादाबाद, अमृत विचार। त्योहार को देखते हुए महानगर में सड़कों की खोदाई कर पाइप लाइन डालने, बिजली के तारों को भूमिगत करने के कार्य का औचक निरीक्षण करने नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड के सीईओ संजय चौहान देर रात सड़क पर उतरे। उन्होंने कार्य स्थल पर कार्यदायी संस्था का बोर्ड न होने, जगह-जगह केबिल फैला होने और खुले गड्ढे देखकर नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएनएल (उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड) पर 15.47 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया।

नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ महानगर के पीटीसी मंदिर, पुलिस लाइन तिराहा, विलसोनिया तिराहा, बुध बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया। मौके पर कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएनएल का बोर्ड नहीं लगा था। जगह-जगह केबिल बिखरा था और सड़कों की खोदाई के बाद गड्ढे खुले देख उन्होंने नाराजगी जताई। सड़कों को काट कर रिस्टोरेशन नहीं किया गया था। कई स्थान पर निर्माण सामग्री बेतरतीब तरीके से पड़े होने और ट्रंच मार्ग का बैरिकेड न होने पर उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए 15.47 लाख रुपये का अर्थदंड लगाने का आदेश दिया।

 उन्होंने अपर नगर आयुक्त व एसीईओ अतुल कुमार से कहा कि बेतरतीब निर्माण सामग्री को तत्काल हटवाएं। बिजली के केबल को एकत्र कर व्यवस्थित, गड्ढों व ट्रंच की बैरिकेडिंग और त्योहार के दौरान बाजार में नई खोदाई न हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को पहले भी कार्य में लापरवाही के चलते कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

 लेकिन, कोई फर्क नहीं दिखा। इसलिए अर्थदंड लगाना जरूरी है। उन्होंने लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड के मुख्य अभियंता आदि मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने बताया कि चेतावनी के बाद भी कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों में कोई सुधार न देख 15.47 रुपये का अर्थदंड लगाया है। यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो प्राथमिकी भी दर्ज कराएंगे।

ये भी पढ़ें:- Pakistan : पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लाहौर पहुंचने से पहले पंजाब पुलिस 'हाई अलर्ट' पर