बिजनौर : जमीन के विवाद में प्रापर्टी डीलर को मारी गोली, जानिए फिर क्या हुआ?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिजनौर, अमृत विचार। चांदपुर में जमीन के विवाद में एक प्रॉपर्टी डीलर ने दूसरे प्रॉपर्टी डीलर को दिनदहाड़े सरेआम गोली मार दी। एक गोली रास्ते से गुजर रहे युवक को लगी। दिनदहाड़े गोली चलने से मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सिओ सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

चांदपुर के मोहल्ला मुफ्ती सराय निवासी इमरान और मोहल्ला चिम्मन निवासी प्रॉपर्टी डीलर सलाउद्दीन मे जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते दोनों में कहासुनी हो गई। इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर इमरान ने सलाउद्दीन के ऊपर गोली चला दी। गोली लगने से सलाउद्दीन बुरी तरह घायल हो गया। उसे आनन-फानन मे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रास्ते से गुजर रहे अनीस फराज के पैर में भी गोली लग गई। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रापर्टी डीलर सलाउद्दीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढे़ं : अमरोहा : खेत में मिला सेवानिवृत तहसील कर्मचारी का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

संबंधित समाचार