शाहजहांपुर: भाजपा महिला नेता ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव
तिलहर, अमृत विचार। गांव मौजपुर गौटिया में पानी निकास को लेकर बनाए जा रहे नाला निर्माण पर शुरू हुई रार पर शनिवार को हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। नाला निर्माण के विरोध में भाजपा महिला नेता आरती सिंह अपने साथी महिला रीना के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई और हंगामा शुरू कर दिया।
वहीं टंकी के नीचे भाजपा पदाधिकारी भी हंगामा काटने लगे। इससे अधिकारियों के हाथपांव फूल गए। एसडीएम अंजलि गंगवार के नाला निर्माण बंद करने के लिखित आश्वासन पर 4:30 घंटे बाद दोनों महिलाएं टंकी से उतरीं। वहीं दूसरा पक्ष नाला निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार से अंबेडकर पार्क में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा हुआ है।
नाला निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को अंबेडकर ग्राम मौजमपुर जन कल्याण समिति की महासचिव ईश्वरी देवी के नेतृत्व में कुछ ग्रामीणों ने अंबेडकर पार्क में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरना शुरू होने पर शनिवार की सुबह ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया। नाला निर्माण पुरानी जगह पर होने से भाजपा नेत्री आरती सिंह नाराज हो गई और वह जलकल भवन एवं ईओ कल्पना शर्मा के आवास में स्थित पानी की टंकी पर अपनी साथी कार्यकर्ता रीना के साथ चढ़ गई और निर्माण कर बंद न होने पर टंकी से कूद जाने की धमकी दी।
सूचना पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री चंद्रकांता द्विवेदी से एसडीएम अंजलि गंगवार एवं अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा से काफी देर तक नोक झोंक भी होती रही। पूर्व नगराध्यक्ष संजय गुप्ता, भाजपा नेता एडवोकेट सत्यपाल एवं तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर और प्रशासनिक अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। कोतवाल सुरेंद्र पाल सिंह ने महिला कांस्टेबल को टंकी पर आरती के पास भेजा और समझने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। जिस पर महिला कांस्टेबल ने उन्हें पानी पिलाया लेकिन आरती इसके बावजूद भी नीचे नहीं उतरी।
तहसीलदार जयप्रकाश यादव, नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी एवं ईओ कल्पना शर्मा ने फोन के द्वारा आरती को काफी समझाया और टंकी से उतरने को कहा लेकिन आरती ने नाला निर्माण कार्य बंद करने के लिखित आश्वासन पर ही नीचे उतरने की बात कही। चार घंटे बाद एसडीएम अंजलि गंगवार मौके पर पहुंची और उन्होंने भाजपा नेताओं से संपर्क कर आरती को नीचे लाने का प्रयास किया, लेकिन प्रयास सफल नहीं हो सका। इसके बाद एसडीएम ने तत्काल नाला निर्माण कार्य बंद करने एवं कई बिंदुओं पर जांच करने का लिखित आश्वासन दिया।
जिसके बाद आरती सिंह एवं रीना लगभग 4:30 घंटे बाद टंकी से उतरीं। टंकी से उतरने के बाद आरती सिंह चक्कर खाकर बेहोश हो गई। तहसीलदार की गाड़ी से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। तब जाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।उधर रामलाल वर्मा के पक्ष द्वारा अंबेडकर पार्क में नाला निर्माण की मांग को लेकर दूसरे दिन शनिवार को भी धरना जारी है।
होश में लाने की होती रही कोशिश
नाला निर्माण कार्य बंद करने के लिखित आश्वासन पर नीचे उतरने के बाद आरती सिंह चक्कर खाकर बेहोश हो गई, तभी भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री चंद्रकांता द्विवेदी ने उन्हें उठाकर पास में पड़ी एक बेंच पर लिटाया और होश में लाने के लिए प्रयास किया, लेकिन काफी देर बाद भी उन्हें होश में नहीं लाया जा सका।
नहीं आई एंबुलेंस, तहसीलदार की गाड़ी से भेजा अस्पताल
होश नहीं आने पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। वहीं एसडीएम अंजलि गंगवार ने तत्काल नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फोन से सूचना कर एम्बुलेंस भेजने को कहा, लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। आरती सिंह के स्वास्थ्य को देखते हुए तत्काल उन्हें तहसीलदार की गाड़ी से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। तब जाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
यह है पूरा मामला
मौजमपुर गौटिया गांव में तालाब में पानी ओवरफ्लो होने के कारण गांव की गलियों एवं घरों में गंदा पानी घुस रहा है। पानी निकास को लेकर ग्रामीण नाला निर्माण कराए जाने की मांग करते चले आ रहे हैं, इसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने गांव का सर्वे कर नाला निर्माण कार्य स्वीकृत किया था। नाला निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा शुरू कर दिया गया था।
इसी दौरान नाला निर्माण मार्ग को लेकर भाजपा महिला किसान मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष आरती सिंह ने जमकर विरोध किया था और नाला निर्माण कर रहे मजदूरों को आरती सिंह के पक्ष के लोगों ने खदेड़ दिया था और नाला निर्माण को बंद कर दिया। उनका कहना था कि ढलान सही नहीं होने की वजह से उनके क्षेत्र में जलभराव होगा। इस पर नाला निर्माण बंद कर दिया गया था। जब काफी समय नाला निर्माण कार्य को बंद हुए हो गए, तो मांग पूरी नहीं होने पर शुक्रवार को गांव के कुछ लोग अंबेडकर पार्क में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया। इसके बाद शनिवार को नाला निर्माण शुरू किया गया था।
गांव मौजमपुर गौटिया में नाला निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद है। टंकी पर चढ़ी महिलाओं और ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही हल निकाला जाएगा।-अंजलि गंगवार, एसडीएम
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: तीन मंत्रियों का जिला, फिर भी गरीबों के लिए डॉक्टर और न दवा, जानिए...अखिलेश यादव ने और क्या कहा?
