अमरोहा : साली के बेटे की शादी से लौट रहे ट्रेवल्स एजेंट की मौत, परिवार में मचा कोहराम
ताहिर रजा का फाइल फोटो।
अमरोहा, अमृत विचर। साली के बेटे की शादी में शामिल होकर घर लौट रहे ट्रैवल एजेंट की तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार ट्रैवल एजेंट की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन बिना कार्रवाई के ही शव लेकर चले गए। ट्रैवल एजेंट की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
कस्बा व थाना नौगावां सादात के मोहल्ला बड़ी इमली निवासी ताहिर रजा ट्रैवल एजेंट थे। उनके परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां है। कोरोना में उनकी पत्नी जरीन फात्मा की मौत हो चुकी है। इसके बाद ताहिर रजा ने चारों बच्चों को मुंबई में रहने वाले अपने भाईयों के पास भेज दिया था। बच्चों से मिलने के लिए वह खुद ही मुंबई जाते थे। दो दिन पहले ही ताहिर रजा साली के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से लौटे थे। शनिवार रात वह अमरोहा में दावत में शामिल होकर नौगावां सादात लौट रहे थे।
अमरोहा-बिजनौर मार्ग पर देर रात लगभग एक बजे गांव मखदूमपुर के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि घायल ताहिर रजा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रिश्तेदारों ने बताया कि मुंबई से बच्चों के आने के बाद रविवार रात को ताहिर रजा को सुपुर्दे खाक कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें :अमरोहा : खेत में मिला सेवानिवृत तहसील कर्मचारी का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
