गोंडा: सड़क दुर्घटना में बालिका की मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बेलसर (गोंडा)। अज्ञात वाहन ने आठ वर्षीय बालिका को रौंद दिया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर गोंडा मार्ग पर विजय नगर कस्बे के पास गोंडा की तरफ से घर जा रही आठ वर्षीय स्नेहा पुत्री राम भवन को बेलसर से गोंडा जा रहे अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। गंभीर हालत में उसे सीएचसी बेलसर लाया गया। हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने गोंडा रेफर कर दिया। गोंडा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

स्नेहा अपनी मां के साथ गोंडा से घर जा रही थी। स्नेहा के दादा रमेश मिश्र ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाना तरबगंज में मामला दर्ज कराया है। चौकी प्रभारी रगड़गंज गोपाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जिस समय अज्ञात वाहन ने बच्ची को रौंद कर भाग रहा था उसके थोड़ी देर बाद ही थाना प्रभारी उमरी बेगमगंज संजीव वर्मा की गाड़ी पहुंची थी। संजीव वर्मा को गोंडा न्यायालय पहुंचना था, लेकिन बच्ची की हालत देख कर उन्होंने तत्काल सीएचसी बेलसर भेजवाया। बच्ची के मौत के गुनहगार को पकड़ने के लिए वायरलेस से थाना देहात कोतवाली समेत अन्य लोगों को सतर्क किया लेकिन गाड़ी कहां गायब हो गई कोई सुराग नहीं लग सका।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: पान मसाला फैक्ट्री में जीएसटी विभाग की छापेमारी जारी, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार