लखनऊ: पान मसाला फैक्ट्री में जीएसटी विभाग की छापेमारी जारी, मचा हड़कंप
लखनऊ। राजधानी के नादरगंज इलाके में एक पान मसाला फैक्ट्री में शनिवार से ही जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी जारी है। ये छापेमारी रविवार को भी जारी रही। विभाग की टीम के पहुंचते ही शनिवार को वहां काम कर रहे मजदूरों को फैक्ट्री से बाहर कर दिया गया। वहीं रविवार को भी ये कार्रवाई जारी रही। जीएसटी विभाग की ये कार्रवाई नादरगंज के फ्लैवर प्राइवेट लिमिटेड में की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक जैसे ही त्योहार नजदीक आते हैं पान मसाला उत्पादों की डिमांड बढ़ जाती है, जिसपर एजेंसियों को जो माल सप्लाई किया जाता है कागजों पर उसका दस प्रतिशत ही दिखाया जाता है। बिना बिल बनाए ही सामान बेंच दिया जाता है। टैक्स में की जा रही हेराफेरी के चलते जीएसटी विभाग ने ये औचक कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ : प्राथमिक विद्यालय में बच्चे पढ़ रहे थे नमाज, शिक्षक पर हुई कार्रवाई
