अरमान मलिक ने की अपने दूसरे अल्बम ‘ओनली जस्ट बेगुन’ की घोषणा
मुंबई। बॉलीवुड के जानेाने गायक अरमान मलिक ने अपने दूसरे अल्बम ‘ओनली जस्ट बेगुन’ की घोषणा की। अरमान मलिका का दूसरा अल्बम ‘ओनली जस्ट बेगुन’ उनके पहले अल्बम ‘अरमान’ के नौ साल बाद आ रहा है। अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, मुझे अपने द्वितीय अल्बम ‘ओनली जस्ट बिगन’ की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।
https://www.instagram.com/p/CynFHsFpVH1/?img_index=2
यह सिर्फ 8 गानों के संग्रह से कहीं अधिक है।यह मेरे दिल और आत्मा का टुकड़ा है। यह प्रोजेक्ट है बेहद खास क्योंकि पूरे 9 साल बाद यह मेरा पहला फुल-लेंथ स्टूडियो अल्बम है और मैंने इसमें अपने अनुभव, भावनाएं और रचनात्मकता सब कुछ डाल दिया है। मेरे प्रशंसकों के लिए विविधता, विकास और एक नए परिप्रेक्ष्य से भरी एक संगीत यात्रा की उम्मीद है।
यह इस बात का प्रतिबिंब है कि मैं आज कौन हूं और मेरे संगीत करियर में एक रोमांचक नया अध्याय है। यह मेरा संगीतमय पुनर्जन्म है।अल्बम के दो प्रमुख एकल पहले ही आ चुके हैं,सुन माही और कसम से, और दोनों ने अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं 26 अक्टूबर को पूरा अल्बम जारी करने के लिए उत्सुक हूं।
ये भी पढ़ें:- दिसंबर में शुरू होगी वेलकम टू द जंगल, परेश रावल ने कहानी और किरदार को लेकर कही ये बात
