लखनऊ: शोभायात्रा और मूर्ति विसर्जन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, किया रूट डायवर्जन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को दुर्गा प्रतिमाओं की शोभायात्रा और मूर्ति विसर्जन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन की एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने दशहरे के अवसर पर शहर में यातायात को लेकर आम जनमानस को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसको लेकर रूट डायवर्जन किया है। ऐसे में इस दौरान राजधानीवासी इन रास्तों से जाने से बचें।

बता दें कि मंगलवार को लखनऊ में 4 घाटों पर 133 मूर्तियों का विसर्जन किया जायेगा। वहीं 76 जगहों पर शोभायात्रा निकाली जाएंगी। ऐसे में आम जनमानस को यातायात के दौरान कोई असुविधा न हो इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन की एडवाइजरी जारी की है।

यहां यहां होंगे रूट डायवर्जन

अयोध्या की ओर से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसों को कमता तिराहे से गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जायेगा, यहां से वह अपने गंतव्य स्थान समता मूलक, गांधी सेतु, पीएनटी, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील, क्लार्क अवध के पीछे से सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग आ जा सकेंगी। 

सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली रोडवेज और सिटी बसें मड़ियांव, पुरनिया-डालीगंज रेलवे क्रासिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल, सीडीआरआई होते हुये कैसरबाग जायेगीं और वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होकर उपरोक्तानुसार होगा।

चौक, शाहमीना तिराहा, डालीगंज पुल, कैसरबाग की ओर से आने वाला सामान्य यातायात क्लार्क अवध तिराहे से सीधे सुभाष चौराहा होकर नहीं जा सकेगा, यह यातायात क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील, सहारागंज या संकल्प वाटिका होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैण्ड से आने वाला यातायात गोमती नदी बंधा होकर झूलेलाल पार्क की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात गोमती नदी पुल पार कर डालीगंज पुल या आईटी चौराहा की ओर से अपने गंतव्य को जा सकेगा।

टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से सामान्य यातायात परिवर्तन चौक की ओर नही नहीं जा सकेगा, यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा या सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध, चिरैयाझील होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

निराला नगर की ओर से आने वाला यातायात आईटी चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग, हनुमान सेतु होते हुए सुभाष चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात आईटीचौराहा से बायें व दाहिने मुड़कर समथर पेट्रोल पम्प होते हुए निशातगंज व डालीगंज पुल से अपने गंतव्य को जा सकेगा।

हजरतगंज चौराहा और परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला यातायात सुभाष चौराहा से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेन्ज, सीडीआरआई, डालीगंज पुल या क्लार्क अवध, चिरैयाझील से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

हनुमान सेतु नदवा बन्धा तिराहे से नदवा बन्धा रोड झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 

महाराणा प्रताप चौराहे से हिवेट रोड़ बंगाली क्लब की ओर नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात वार्लिग्टन चौराहा या बांस मण्डी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

वहीं इस दौरान किसी चिकित्सकीय सेवा के लिए एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस द्वारा अनुमति होगी। इसको लेकर ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: दशहरे को लेकर राजधानी में रहेंगे व्यापक सुरक्षा इंतजाम, जारी हुई एडवाइजरी, JCP LO ने बताया पूरा प्लान...

संबंधित समाचार