प्रतापगढ़: हिंदू देवी-देवताओं पर एक्स पर की थी अमर्यादित टिप्पणी, पुलिस ने भेजा जेल
प्रतापगढ़। त्योहारों के मद्देनजर पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सतर्क है। एक युवक ने हिंदू देवी देवताओं पर एक्स पर अमर्यादित टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर सोमवार को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया।
एसपी आफिस में नया साइबर थाना खुल गया है। सोशल मीडिया पर होने वाली पोस्ट पर पुलिस की पैनी नजर है। दो दिन पहले धार्मिक भावनाएं आहत करने का प्रकरण सामने आने पर पोस्ट के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस खुद वादी बनकर केस दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू की। एक्स (पूर्व में ट्वीटर) व फेसबुक हैंडल के जरिए कमेंट करने वाले का पता लगाया जाने लगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं। इंस्पेक्टर रामवृक्ष यादव टीम के साथ लग गए।
विवेचना के दौरान सर्विलांस टीम की मदद से इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी संदीप कुमार वर्मा पुत्र राम प्रकाश वर्मा गोविंदपुर रेड़ीगारा आसपुर देवसरा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास दाे सिम वाला एक स्मार्ट मोबाइल फोन मिला। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर जिम्मेदारी से पोस्ट करें। गलत पोस्ट करके शांति - व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।
