प्रतापगढ़: जिला जेल में निरुद्ध बंदी की अस्पताल में मौत, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रतापगढ़। जिला जेल में निरुद्ध बंदी की बीमारी से अस्प्ताल में मौत हो गई। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अस्थवां गांव का कमलेश केशरवानी (40) जिला जेल में बंद था। वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान हुई मारपीट के मामले में उसे 23 मई को पुलिस ने कारागार भेजा था। 20 अक्टूबर को उसे जेल से कोर्ट में पेशी के बाद ले जाया गया था।

वहां से लौटने के बाद उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। उसे मेडिकल कालेज के राजा प्रताप बहादुर अस्पताल से लकवा से पीड़ित बताते हुए एसआरएन प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया था। वहां पर सोमवार सुबह कमलेश ने दम तोड़ दिया। जेलर राजेश राय ने बताया कि बंदी की मौत बीमारी से हुई है। उसकी तबीयत खराब होने पर तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: सर्राफ को तमंचा सटाकर जेवर से भरा बैग ले भागे नकाबपोश बदमाश, हड़कंप

 

संबंधित समाचार