हल्द्वानी: Video: दारू के नशे में चूर कार सवार महिलाओं ने उड़ाई बग्गी, फिर बोलीं तेरी हिम्मत कैसे हुई Overtake करने की...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। दारू के नशे में चूर दो महिलाओं ने रामपुर रोड में खासा बवाल काटा जिसके चलते मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और काफी देर तक हो-हल्ला रहा, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया।

रामपुर रोड स्थित जायसवाल ढ़ाबा के समीप शाम करीब साढ़े चार बजे तेज रफ्तार अल्टो कार संख्या यूके06बीई0701 ने शादी की घोड़े वाली बग्गी को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी की बग्गी पलट गई और घोड़े भी घायल हो गए। दुर्घटना  देख मौके पर भीड़ जमा हो गई।

लोगों ने कार सवार महिलाओं की कुशलक्षेम पूछनी चाही तो दोनों महिलाएं नशे में चूर नजर आईं। इस पर बचाव को पहुंचे लोगों से वो उलझ पड़ीं और गाली-गलौज करने लगीं और हद तो तब हो गई जब वह यह कहने लगीं कि गलती बग्गी चालक की है वह कार से ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था।

काफी देर तक जब हंगामा नहीं थमा तो मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने महिला पुलिस को बुलाया उसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम को लोग अपने मोबाइल पर कैद करते नजर आए तो कई ऐसे भी थे जो महिलाओं की इस हरकत पर खासा नाराज थे और पुलिस से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे थे। 

संबंधित समाचार