लखनऊ : मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस में इजरायल के समर्थन में दिखाये पर्चे

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज कई स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इसी के तहत चारबाग दुर्गा पूजा समिति ने भी विसर्जन जुलूस निकाला। इस दौरान दुर्गा पूजा समिति ने इजरायल के समर्थन में आवाज बुलंद की। साथ ही उन्होंने इससे समर्थित पर्चे भी दिखाये। जिसमें लिखा था कि हम इजरायल का पूर्ण समर्थन करते हैं।

इस अवसर पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा पर्व की  शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि रावण व्यक्ति नहीं एक विचारधारा था, अब उससे भी ज्यादा गलत विचारधारा दुनिया में जन्म ले चुकी है जिसका नाम है अलकायदा, बोकोहरम, लश्कर, हिज्बुल्लाह, हमास।

इस तरह की विचारधारा का खात्मा होना चाहिए। जो दुनिया में नंगा नाच कर रही है, बुजुर्गों,बच्चों को मार रही है, गर्दन काट रही है, हमारी माता बहनों को नग्न करके बीच सड़क पर घूमा रही है। रावण की जगह पर ऐसे लोगों का अब पुतला दहन होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: हरदोई: मदरसा शिक्षकों को रोटी के पड़े लाले, 6 सालों से अटका है मानदेय

संबंधित समाचार