हरदोई: मदरसा शिक्षकों को रोटी के पड़े लाले, 6 सालों से अटका है मानदेय
हरदोई। मदरसा शिक्षकों को पिछले 6 सालों से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। जिससे उनके सामने रोटी के लाले पड़े हुए हैं। शिक्षक संघ की सदस्य व ज़िला इकाई की उपाध्यक्ष सुमैरा सिद्दीकी़ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मदरसा आधुनिक शिक्षकों का लगभग 6 सालों का बकाया मानदेय का जल्द भुगतान किए जाने व अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।
संघ की उपाध्यक्ष ने ज्ञापन में कहा है कि मदरसों की जांच कर उसकी रिपोर्ट भी शासन को भेजी जा चुकी है। इसके बावजूद समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि मदरसा शिक्षक 6 सालों से केंद्रांश के रूप मे मिलने वाले मानदेय से वंचित हैं। जिससे वे आर्थिक तंगी से जूझने के बावजूद 29 सालों से लगातार मदरसे के बच्चों को आधुनिक शिक्षा से लैस कर रहे हैं।
उन्होंने बताया 60 प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा मानदेय निर्गत नही किया जा रहा है, जिससे राज्य सरकार द्वारा भी 40 प्रतिशत मानदेय निर्गत नही हो पा रहा है। उन्होंने मांग की है कि मदरसा आधुनिक शिक्षकों का लगभग 6 साल से बकाया मानदेय का जल्द भुगतान किया जाए। योजना का शत-प्रतिशत संचालन प्रदेश सरकार द्वारा किया जाए। 40% राज्यांश मानदेय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल निर्गत कराया जाए।
यह भी पढ़ें: Dussehra 2023: दशहरा का दिन हो और इस पक्षी का हो जाए दर्शन, तो समझिए खुलने वाला है किस्मत का ताला!
