खटीमा: लोनिवि परिसर से प्रिंटर, किताबें और सर्वे उपकरण चोरी
खटीमा, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग परिसर के अंदर सहायक अभियंता के कक्ष से प्रिंटर, किताबें और सर्वे के उपकरण चोरी हो गए हैं। इस संबंध में सहायक अभियंता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लोक निर्माण विभाग राज भवन नैनीताल में सेवारत सहायक अभियंता प्रवेश कुमार ने पुलिस के सौंपी तहरीर में कहा है कि वर्तमान में उनका परिवार पीलीभीत रोड पर हनुमान मंदिर के सामने वाली गली में रहता है। यह भी कहा है कि वह इससे पहले लोक निर्माण विभाग परिसर में रह रहे थे।
उस कक्ष में उनका प्रिंटर, किताबें और सर्वे के उपकरण सहित कुछ सामान पड़ा हुआ है। तहरीर में बताया है कि उन्हें दो अक्टूबर को दोपहर कर तीन बजे मोबाइल पर सूचना आई की उनका प्रिंटर किसी संदिग्ध व्यक्ति के पास देखा गया है। जिस पर उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने इस मामले में चोर के खिलाफ धारा 380/454 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर चोर का पता लगाने में जुटी है।
