अमरोहा: पानी के इंजन में दुपट्टा फंसने से बच्ची की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा, अमृत विचार। पानी के इंजन में दुपट्टा फसने से बच्ची की मौत हो गई। हादसा इंजन पर पानी पीते समय हुआ। परिजनों ने बगैर पुलिस कार्यवाही के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। आदमपुर थाना क्षेत्र की रहरा चौकी के गांव भावली में किसान अनिल कुमार पुत्र लखपत सिंह खड़कवंशी का परिवार रहता …

अमरोहा, अमृत विचार। पानी के इंजन में दुपट्टा फसने से बच्ची की मौत हो गई। हादसा इंजन पर पानी पीते समय हुआ। परिजनों ने बगैर पुलिस कार्यवाही के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

आदमपुर थाना क्षेत्र की रहरा चौकी के गांव भावली में किसान अनिल कुमार पुत्र लखपत सिंह खड़कवंशी का परिवार रहता है। वह खेती किसानी का कार्य करता है। शुक्रवार दोपहर उसकी 13 वर्षीय बेटी कृष्णा अकेली अपने खेत पर किसानी का कार्य कर रही थी। तभी उसे रास्ते किनारे खेत में इंजन चलता देखा तो वह पानी पीने की लिए पहुंच गई। इस दौरान उसका दुपट्टा इंजन में फस गया थोड़ी देर में दुपट्टा इंजन से लिपट गया और गला घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा तो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई बेटी की मौत की खबर सुनते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए और परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बगैर पुलिस कार्यवाही के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। सूचना पाकर रहरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

परिजन में पुलिस कार्यवाही करने से इनकार कर दिया और शव को अपने घर ले गए। देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बच्ची की मौत से गांव में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। परिजनों ने बताया कि कृष्णा गांव के ही स्कूल में कक्षा चार की छात्रा थी।

संबंधित समाचार