हरदोई में तेज रफ्तार से बढ़ रहा डेंगू, CO सण्डीला,शाहाबाद और इंस्पेक्टर पाली भी जांच में मिले पॉजिटिव

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। जिले में डेंगू बुखार की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। डेंगू, मलेरिया और वायरल फीवर से एक बड़ी आबादी ग्रस्त है। कुछ दिनों से फीवर में चल रहे कुछ पुलिस अफसरों ने अपनी जांच कराई तो उनकी जांच रिपोर्ट में डेंगू पाज़िटिव आया है। इसके अलावा और भी तमाम पुलिस के जवान इसकी मार झेल रहें हैं।

बताया गया है कि सीओ सण्डीला वंदना शर्मा,सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय और इंस्पेक्टर पाली अरविंद कुमार राय को कुछ दिनों से फीवर आ रहा था। उन्होंने डेंगू की जांच कराई, जांच रिपोर्ट में डेंगू पाज़िटिव निकला। इसका पता होते ही उनके मातहतों में खलबली मच गई। सीओ और इंस्पेक्टर को डेंगू होने की खबर सुन एक बारगी एसपी भी चौंक पड़े। अंदरखाने से पता चला है कि अभी तमाम पुलिस के जवान बुखार से तप रहें हैं। एसपी के पास छुट्टी के लिए लगातार एप्लिकेशन आ रहीं हैं। लेकिन डीजीपी ने पहले ही पुलिस महकमें में छुट्टी देने पर रोक लगा रखी है। ऐसे में बीमार चल रहे पुलिस जवानों अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए काफी परेशान दिखाई दे रहें हैं।

एक नवंबर से गर्म वर्दी में दिखेंगे पुलिस के जवान
सर्दी की शुरुआत होते ही शासन को पुलिस जवानों के रहन-सहन का ख्याल आया है। शासन से जारी चिट्ठी में पुलिस जवानों को 26 अक्टूबर से शाम को और एक नवंबर से दिन में गर्म वर्दी पहनने के लिए कहा गया है। रात-दिन लॉ एंड आर्डर की रखवाली करने वाले पुलिस के जवान की सेहत सही रहे, इसके लिए शासन ने वर्दी के बारे में गाइडलाइन जारी की है।

ये भी पढ़ें -गाजीपुर: एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को सुनाई 10 साल की सजा, लगाया पांच लाख का जुर्माना

संबंधित समाचार