पांच आईएएस और 10 पीसीएस अधिकारियों का तबादला, निधि बंसल बनीं सीतापुर की नई सीडीओ
लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में पांच आईएएस और 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आईएएस अक्षत वर्मा को वाराणसी का नया नगर आयुक्त और आईएएस पुलकित गर्ग को वाराणसी विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है। झांसी की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस निधि बंसल का तबादला सीतापुर में सीडीओ के पद पर हुआ है, जबकि लखनऊ विकास प्राधिकरण के ओएसडी पीसीएस राम शंकर प्रथम का भी तबादला हुआ है। इसके अलावा चार एसडीएम में एक को एडीएम और तीन को सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
राज्य सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए गुरुवार देर रात आईएएस अक्षत वर्मा को वाराणसी का नया नगर आयुक्त बनाया, जबिक नगर आयुक्त रहे आईएएस शिपू गिरी को विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है।
आईएएस पुलकित गर्ग को वाराणसी विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है, यहां तैनात रहे आईएएस अभिषेक गोयल को विशेष सचिव खाद्य रसद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वाराणसी में अपर आयुक्त आबकारी रहे आईएएस सत्यप्रकाश को नगर आयुक्त झांसी बनाया गया है। झांसी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस निधि बंसल को सीतापुर का नया सीडीओ बनाया गया है।
इसके अलावा 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं। लखनऊ विकास प्रधिकरण के ओएसडी राम शंकर प्रथम का तबादला हुआ है। पीसीएस राम शंकर अलीगढ़ के नए सिटी मैजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। पीसीएस राजेंद्र कुमार को फिरोजाबाद में ही एसडीएम से सिटी मजिस्ट्रेट, पीसीएस विधेश को एसडीएम लखीमपुर खीरी से सिटी मजिस्ट्रेट झांसी, पीसीएस दिनेश कुमार को एसडीएम बहराइच से सिटी मजिस्ट्रेट जालौन, पीसीएस प्रमोद कुमार को एसडीएम सिद्धार्थनगर से एडीएम न्यायिक बलरामपुर बनाया गया है।
पीसीएस श्याम कुमार को एसडीएम वाराणसी से एसडीएम गोंडा, पीसीएस रश्मि कुमारी को एसडीएम बरेली से एसडीएम मुरादाबाद, पीसीएस आशाराम वर्मा को एसडीएम रायबरेली से एसडीएम मिर्जापुर और पीसीएस सचिन राजपूत को एसडीएम पीलीभीत से एसडीएम मुरादाबाद बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:-Allahabad High Court: वैवाहिक विवाद के मामले में पत्नी की सुविधा देखना आवश्यक
