बरेली: नौकरी पाने को उमड़ी 12वीं से बीटेक पास युवक-युवतियों की भीड़
1030 युवक-युवतियां का चयन, 111 को किया शार्टलिस्ट
बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित मंडल स्तरीय वृहद रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ी। 12वीं से पोस्ट ग्रेजुएट पास 2557 युवक-युवतियां मेले में रोजगार की आस में पहुंचे। मेले में 46 कंपनियां ने प्लेसमेंट के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार किए, जिनमें से 1030 अभ्यर्थी चयनित हुए और 111 को शॉर्ट लिस्ट किया गया है।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, कौशल विकास, एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय और राजकीय औद्योगिक संस्थान के संयुक्त प्रयास से मेले का आयोजन किया। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने किया। मेले में 12वीं पास, आईटीआई, जीटीआई, बीटेक और एमबीए तक की पात्रता के बेरोजगार युवक-युवतियां नौकरी की तलाश में पहुंचे। अधिकतर युवक-युवतियां पहली बार नौकरी के लिए साक्षात्कार देने पहुंचे। मेले में कौशल विकास के भी प्रशिक्षित युवक-युवतियां शामिल हुए।
मेले में न्यूनतम सालाना पैकेज 78 हजार और अधिकतम 8 लाख तक रखा गया था। विभिन्न कंपनियां जैसे हाइक, एचडीएफसी, हेवेल्स, टाइम स्प्रो, अशोका लेलैंड आदि कंपनियां रोजगार मेले में पहुंची। कौशल विकास के तहत सिलाई ऑपरेशन और हैंडीक्राफ्ट की दो-दो कंपनियां आईं। एक लॉजिस्टिक्स की कंपनी भी आई। मेले में संयुक्त निदेशक प्रशिक्षु बरेली एके राणा, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन तेजवन्त सिंह, प्रधानाचार्य रामप्रकाश, प्रो. विनय ऋषिवाल, रामवीर सिंह, खुशाल सिह, वीरेन्द्र कुमार, अनूप दुबे, अनिल कुमार पाठक, आशीष कुमार मिश्रा, फैसल खां आदि ने सहयोग किया।
क्या कहती हैं --
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के आखिरी वर्ष की पढ़ाई कर रही हूं। रोजगार मेले में आना का मंतव्य नौकरी पाना नहीं है। वह भविष्य में होने वाले इंटरव्यू की तैयारी के लिए आयी हैं।-संजना, छात्रा एमजेपीआरयू
मैकेनिकल इंजीनियरिंग चौथे सेमेस्टर में हूं। वह बड़ी कंपनी में नौकरी देख रही हूं। अगर सैलरी अच्छी हुई तो नौकरी करूंगी।-हर्षिता
कौशल विकास योजना के तहत सिलाई का डिप्लोमा किया है। पति और बच्चे साथ में हैं। पहली बार किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने आयी हूं।-सुमन
साहू रामस्वरूप डिग्री कॉलेज से एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर में हूं। पांच नामी कंपनियों में नौकरी के लिए फॉर्म भरा है। -सारवी
युवा बोले कम पैकेज दे रहीं कंपनियां
रोजगार मेले में कुछ अनुभवी युवक भी नौकरी की आस में आये थे। फैज उल्लाह और सैफी फरीदी ने कहा कि हम अनुभवी हैं लेकिन यहां पर सस्ते पैकेज में ही प्लेस्मेंट हो रहा है। शहर से बाहर नौकरी मिलती है तो आज के समय में आठ-दस हजार में खर्चा नहीं चलता है। मेले में एमबीए तक की सैलेरी भी बहुत कम है। फैज ने बताया उन्होंने कौशल विकास से हॉस्पिटिल्टी का डिप्लोमा किया था लेकिन यहां आकर कोई फायदा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें- बरेली: सभी मेडिकल कॉलेज में एपीआई करेगा पुस्तकालय बनाने का प्रयास
