रामपुर: आयकर विभाग की 34 घंटे की रेड में ठेकेदार के घर 20 लाख का सोना और 28 हजार रुपये कैश बरामद
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री आजम खां के करीबी पूर्व सभासद एवं ठेकेदार फरहत अली खां के आवास से आयकर विभाग की टीम करीब 20 लाख रुपये का सोना और 28 हजार रुपये नकदी लेकर शनिवार की देर शाम लखनऊ रवाना हो गई है। करीब 34 घंटे चली छापामार कार्रवाई के दौरान लखनऊ से सोने की जांच करने के लिए स्वर्णकार कन्हैया लाल के नेतृत्व में टीम पहुंची थी।
— Amrit Vichar News (@amritvicharnews) October 28, 2023
शनिवार की शाम तक छह ठेकेदारों के आवासों से टीमें लखनऊ और दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। इनके अलावा बाग छोटे साहब स्थित शाहीन ठेकेदार, खारी कुआं स्थित अनोखे अली, डायमंड रोड स्थित जुनैद ठेकेदार, लाल मस्जिद स्थित शीराज के घरों से छानबीन करके टीमें निकल गई हैं। इससे पहले ठेकेदारों से आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमाम सवालात किए। इसके अलावा भाजपा नेता नन्हें राम पांडेय के आवास से भी शनिवार की दोपहर टीम निकल गई।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: संपत्ति के खेल में सौतेले बेटों ने जिंदा पिता का बनवा दिया फर्जी मृत्यु प्रमाण
