लखनऊ: अखिलेश यादव पहुंचे इकाना स्टेडियम, भारत-इंग्लैंड के बीच हो रहे विश्व कप क्रिकेट मैच का ले रहे लुत्फ

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव सपा नेताओं के साथ इकाना स्टेडियम पहुंच गए। वो सपा के पूर्व प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी और सपा नेता आईपी सिंह के साथ मैच देखने पहुंचे हैं। मैच देखने के दौरान सपा नेता अखिलेश यादव इस दौरान काफी खुश दिखाई दे रहे थे। इस दौरान सपा नेता आईपी सिंह ने तिरंगा भी हाथ में लिया हुआ था।

जनता भी अखिलेश यादव को देखकर काफी खुश दिखाई दी। समाजवादी पार्टी ने इस पूरे प्रकरण को एक्स पर पोस्ट किया है। सपा ने लिखा- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी लखनऊ में इकाना स्टेडियम में क्रिकेट विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे मैच को देखने पहुंचे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: केरल में हुए धमाके के बाद अलर्ट मोड पर यूपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने दिया यह बड़ा आदेश

संबंधित समाचार