लखनऊ: केरल में हुए धमाके के बाद अलर्ट मोड पर यूपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने दिया यह बड़ा आदेश

लखनऊ: केरल में हुए धमाके के बाद अलर्ट मोड पर यूपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने दिया यह बड़ा आदेश

लखनऊ। केरल के एक चर्च में हुए धमाके के बाद यूपी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने यूपी में अलर्ट घोषित किया है और सभी जिले के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। केरल में हुए बम धमाकों के बाद यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को सतर्क रहने का आदेश दिया है।

उन्होंने यूपी एटीएस को भी अलर्ट कर दिया है। इसके बाद एटीएस की टीमें बीते दिनों में मिले इनपुट को एक बार फिर से खंगालने में जुट गई है। इसके साथ ही यूपी पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। बता दें कि लखनऊ में आज भारत-इंग्लैंड का मैच इकाना में हो रहा है। केरल में हुए बम ब्लास्ट के बाद लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। लखनऊ पुलिस ने पहले 600 पुलिस फोर्स पहले तैनात किया था, पर केरल में हुए धमाके के बाद सादे ड्रेस में अलग से भी अधिकारियों को लगाया गया है। सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: जन्म से कोई भी वैज्ञानिक नहीं होता: कर्नल मुनेंद्र