UP PET Exam : दूसरे दिन की परीक्षा संपन्न, ग्राफ और GS के सवालों में उलझे अभ्यर्थी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) दूसरे दिन रविवार को भी दो पालियों में संपन्न कराई गई। बता दें कि रविवार को आयोजित हुई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में हर शिफ्ट में 5 लाख 1 हजार 884 अभ्यर्थियों के शामिल होने की व्यवस्था की गई थी। वहीं पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक संपन्न हुई तो वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक संपन्न हुई।

अमृत विचार से बात करते हुए परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों ने बताया कि UP-PET की परीक्षा अच्छी तरह संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के लिए व्यापक इंतजाम किये गए थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि उनकी परीक्षा काफी अच्छी गई वहीं कुछ अभ्यर्थियों का कहना था कि ग्राफ और जीएस इस बार काफी ज्यादा कठिन आया था।

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा को लेकर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गए थे। वहीं इस बार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 में फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल न हो सकें इसके लिए आयोग ने बायोमैट्रिक उपस्थिति और चेहरे की पहचान के विशेष इंतजाम किये थे। 


ये भी पढ़ें -World cup 2023: अमेरिका से भारतीय टीम को चीयर करने पहुंचे फैंस, कहा शर्मा जी के बेटे और शर्मा जी के जमाई जीतेंगे मैच

संबंधित समाचार