महाराष्ट्र : अकोला के एक गांव ने मराठा आरक्षण घोषित होने तक नेताओं का प्रवेश वर्जित 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अकोला। महाराष्ट्र के अकोला जिले के चरणगांव के निवासियों ने रविवार को कहा कि उन्होंने राज्य में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण घोषित होने तक गांव में नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

ग्रामीणों ने पतूर तालुका में गांव के बाहर एक बोर्ड लगाया है, जिस पर घोषणा की गई है कि जब तक राज्य सरकार नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की घोषणा नहीं करती, तब तक किसी भी राजनीतिक दल के नेता को गांव में प्रवेश नहीं मिलेगा।

ग्रामीण राजेश देशमुख ने दावा किया, ‘‘चरणगांव इस तरह का निर्णय लेने वाला अकोला का पहला क्षेत्र है।’’ एक अन्य ग्रामीण ने कहा, ‘‘अगर राजनेता अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोच सकते हैं, तो हम क्यों नहीं और इसके लिए हमें आरक्षण की जरूरत है।’’ 

ये भी पढ़ें - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- कांग्रेस करेगी तेलंगाना में छह गारंटी लागू 

संबंधित समाचार