IND vs ENG मैच देखने इकाना पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- जीतेगा INDIA

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 230 रनों का लक्ष्य दिया है।

वहीं इस मुकाबले को देखने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी इकाना स्टेडियम पहुंचे थे।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंडिया पहले भी जीता है आज भी जीतेगा और भविष्य में भी इंडिया जीतेगा। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए। वहीं टीम इंडिया की बैटिंग खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा यह मैच न जाने दुनिया के कितने देशों में देखा गया होगा। 

ये समाजवादी सरकार की देन है, भाजपा ने तो केवल इतना किया है कि भगवान के नाम पर जो इकाना स्टेडियम था, उसका नाम बदल दिया... वह (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) समाजवादियों का काम देखने आए हैं और भी कई भाजपा के लोग आए होंगे। उनके चेहरे पर मुस्कुराहट नहीं होगी लेकिन वह समाजवादियों का काम देख कर दिल से धन्यवाद दे रहे होंगे।

ये भी पढ़ें -UP PET Exam : दूसरे दिन की परीक्षा संपन्न, ग्राफ और GS के सवालों में उलझे अभ्यर्थी

संबंधित समाचार