291 करोड़ से बनेगा अयोध्या धाम बस स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी विकसित  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

परिवहन निगम को निर्माण और विकासकर्ता की तलाश 

अयोध्या, अमृत विचार। रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच परिवहन निगम मुख्यालय ने अयोध्या धाम में आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त हवाई अड्डे जैसे बस स्टेशन की स्थापना के लिए कवायद तेज कर दी है। अयोध्या धाम बस स्टेशन की कुल लागत 291 करोड़ आंकी गई है। निगम मुख्यालय को निर्माण तथा विकासकर्ता की तलाश है।  

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय ने यात्री सुविधाओं के विकास और बस स्टेशनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुख-सुविधाओं और व्यवस्थाओं से लैस करने के लिए पीपीपी ( पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के तहत बस अड्डों के निर्माण और विकास की योजना बनाई है। योजना के तहत निर्माण और विकास के लिए कंपनियों, फर्मों आदि के चयन के लिए निविदा जारी की है।  

अभी पर्यटन विभाग से मिले भवन में हो रहा संचालन
वर्तमान में लखनऊ हाईवे किनारे पर्यटन विकास निगम की ओर से 4.41 एकड़ में सात करोड़ 39 लाख की लागत से बनवाकर संचालन के लिए निगम को दिए गए दो मंजिला, 41 बसों के खड़े होने की व्यवस्था युक्त अयोध्या धाम बस स्टेशन का संचालन किया जा रहा है। यहां स्टाफ और यात्रियों के लिए अलग-अलग भवन है और क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय का संचालन भी हो रहा है, लेकिन रोडवेज बसों का संचालन अभी नहीं हो पा रहा है।  इसी भवन के पीछे परिवहन निगम की नौ एकड़ जमीन है। जिस पर निगम अपना खुद का रोडवेज बस स्टेशन स्थापित कराने के प्रयास में जुटा है।

ये भी पढ़ें -यूपी बोर्ड कसेगा नकल माफिया पर नकेल, रंगीन उत्तरपुस्तिका के इस पेज पर होगा सीक्रेट बार कोड

संबंधित समाचार