IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत पर सीएम योगी और अखिलेश यादव ने दी बधाई, कहा- एक और अविस्मरणीय विजय!

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आज रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 29वें में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 100 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया कि इस जीत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बधाई दी है। 

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "एक और अविस्मरणीय विजय! इंग्लैंड के विरुद्ध शानदार जीत की संपूर्ण देश वासियों को हार्दिक बधाई! सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन। भारतीय क्रिकेट टीम का विजय अभियान अविराम जारी रहे। जय हिंद!"

 

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा ''इकाना बना इंडिया की ऐतिहासिक जीत का गवाह… आगे भी जीतेगा इंडिया!'' समस्त देश-प्रदेशवासियों को बधाई! बता दें इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गंवाते हुए 229 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछे करने उतरी इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे महज 129 रनों पर ही ढेर हो गई।

यह भी पढ़ें:-ND vs ENG World Cup 2023 : इंग्लैंड को मिला 230 रनों का टारगेट, रोहित शर्मा ने बनाए 87 रन...डेविड विली ने झटके 3 विकेट

 

संबंधित समाचार