बरेली: सदर तहसील में 18 गोशाला के लिए चिह्नित हुई जमीन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

प्रत्येक न्याय पंचायत में दो-दो गोशालाओं का होना है निर्माण, सीवीओ को भेजी रिपोर्ट

डेमो इमेज

बरेली, अमृत विचार : बेसहारा गाेवंशों को संरक्षित करने के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत में दो-दो गोशालाएं बनाने के लिए सदर तहसील प्रशासन ने जमीन चिह्नित कर ली है। डीएम के आदेश पर 18 गोशालाओं को बनाने के लिए रिपोर्ट मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (सीवीओ) को भेज दी गई है।

जिले की सभी न्याय पंचायतों में दो-दो गाेशालाएं बनाई जानी हैं। इसके लिए डीएम ने सभी तहसीलों से ग्राम पंचायतों में स्थल को चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी थी। तहसीलदार सदर रामनयन सिंह ने सीडीओ जगप्रवेश को भेजी गई रिपोर्ट में सदर तहसील के बिथरी चैनपुर ब्लॉक के चौसंडा, सरकड़ा, दैसपुर, क्यारा ब्लाॅक के दभिया, सिमरा बोरीपुर, क्यारा, भोजीपुरा ब्लॉक के दभौरा खंजनपुर, नौगवां घाटमपुर, मझौआ गंगापुर में गोशाला बनाने के लिए जमीन चयन करने की बात कही है।

रिपोर्ट में कहा कि चिह्नित स्थलों पर कहीं भी कोई कब्जा नहीं है। यह जमीन चरागाह और नवीन परती की हैं। एक जगह पर पंचायत सचिवालय बना है, बाकी जमीन खाली है। डीएम रविंद्र कुमार के अनुसार, सभी तहसीलों से गोशालाओं के लिए जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी गई है। सभी तहसीलों से रिपोर्ट आने के बाद इस पर तेजी से कार्य शुरू कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: महंगी हुई मिट्टी, नहीं बढ़ाए दीयों के दाम...फिर भी चेहरे पर मुस्कान

संबंधित समाचार