बरेली: राजधानी रोडवेज बसों में 10 प्रतिशत कम किया किराया

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली रीजन में हैं 11 बसें, आठ बसें दिल्ली तो तीन लखनऊ हो रही संचालित

बरेली, अमृत विचार: रोडवेज की राजधानी बसों का किराया 10 प्रतिशत कम कर दिया गया है। अब साधारण बसों की तरह किराया लागू होने यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। सबसे ज्यादा लाभ लखनऊ और दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को होगा। बरेली रीजन में 11 राजधानी बसों का संचालन दिल्ली और लखनऊ के लिए किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: बसपा की मुस्लिम वोटों पर नजर, किया सम्मेलन आयोजित

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अध्यक्ष वेंकटेश्वर लू के निर्देश के बाद अब बरेली रीज में संचालित होने वाली राजधानी बसों का किराया 10 प्रतिशत कम कर दिया गया है। बरेली रीजन में अभी तक राजधानी बस से कौशांबी जाने के लिए 442 रुपये देने पड़ते थे, वहीं अब साधारण किराया 408 रुपये हो गया है।

इसी तरह लखनऊ जाने के लिए राजधानी बस का किराया 417 रुपये था जो अब 383 रुपये हो गया है। एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि परिवहन निगम के अध्यक्ष ने राजधानी बसों का किराया 10 प्रतिशत कम करने को कहा था। जिसके बाद सोमवार से राजधानी बसों का किराया साधारण बसों की तरह कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: शहर में डेंगू का प्रकोप, 14 नए मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 738

संबंधित समाचार