शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, अंतरराष्ट्रीय स्तर का दिखेगा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा कायाकल्प

शाहजहांपुर,अमृत विचार: भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। अब यह स्टेशन सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनेगा। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया है।

भारतीय रेलवे की ओर से रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई है। यह योजना दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों के विकास की परिकल्पना करती है। मुरादाबाद मंडल में 19 स्टेशनों का चयन किया गया है, जिनमें एक शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन भी है। मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह के मार्गदर्शन में मंडल का गति शक्ति यूनिट इस महत्वपूर्ण योजना पर मुरादाबाद में कार्य कर रहा है।

इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन तक आसान पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट, एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका क्रियान्वयन करना शामिल है।

प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एक स्टेशन एक उत्पाद, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठक के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण जैसी योजनाएं हैं। इस योजना में इमारत में सुधार, स्टेशन को शहर के दोनों तरफ से एकीकृत करना, मल्टी-मॉडल एकीकरण, दिव्यांगजनों के लिए

सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल समाधान, गिट्टी रहित ट्रैक का प्रावधान, आवश्यकता के अनुसार रूफ प्लाजा की भी परिकल्पना की गई है। दीर्घावधि में स्टेशन पर सिटी सेंटरों का निर्माण। इस योजना के तहत, भारतीय रेलवे के उन्नयन और आधुनिकीकरण के लिए 1309 स्टेशनों की पहचान की गई है। शाहजहांपुर स्टेशन इस योजना के तहत चिन्हित स्टेशनों में से एक है।

स्टेशन पर होंगी यह सुविधाएं: उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेशन बनने पर यहां ट्रैफिक सर्कुलेशन में सुधार और सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। भव्य प्रवेश द्वार, दिव्यांग शौचालय सुविधाओं का विस्तार, अग्रभाग एवं उन्नयन कार्यों में सुधार करना शामिल है।

इसी तरह एसी वेटिंग हॉल 100 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा। नये शौचालय ब्लॉक पुरुष एवं महिला 54 वर्ग मीटर में बनाने का प्रावधान किया गया है। इसी तरह पार्किंग क्षेत्र का विस्तार, रैंप सहित 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज, प्लेटफार्म रिसर्फेसिंग, प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान किया गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: मृदा परीक्षण में कागजों की छुट्टी, ऐप से होगा सारा काम

संबंधित समाचार