बरेली: हरी झंडी दिखाकर एडीजी ने किया यातायात रैली को रवाना
बरेली, अमृत विचार। आज से यातायात माह शुरू हो गया है। लोगों को यातायात माह के जरिये यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है। जिसको लेकर आज एडीजी प्रेमचंद्र मीणा ने हरी झंडी दिखाकर चौकी चौराहे से इसको रवाना किया।
रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ सभी अधिकारी मौजूद रहें। इस बारे में एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान ने बताया कि लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे महीने यातायात माह का आयोजन किया जाता है।
लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम किए जाते हैं। इसके साथी जो लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं। उनका चालान किया जाता है, साथ ही गली में मोहल्ले में लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - त्योहारों के मौसम में जनता महंगाई से परेशान, 2024 में बदलाव के लिए तैयार: कांग्रेस
