अयोध्या: पूरा की 54 ग्राम पंचायतों में अब तक मिले 29 डेंगू मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फागिंग तो दूर छिड़काव और कूड़ा तक नहीं उठाया जा रहा 

पूराबाजार, अयोध्या, अमृत विचार। विकासखंड पूरा बाजार की 54 ग्राम पंचायत और  29 डेंगू के मरीज अब तक मिले हैं। जिनका इलाज चल रहा है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत में साफ सफाई को लेकर सफाई कर्मी लापरवाह बने हुए हैं। ग्राम पंचायतों में गंदगी फैली हुई है और नालियां चोक हैं। जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है।

ग्राम पंचायत सराय चैमल में तैनात सफाई कर्मी पूरी तरह लापरवाह है। साफ सफाई करने के बजाय गायब रहते है। गांव के मोहम्मद नफीस, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद मेराज नूरजहां, शेरअली ने बताया कि कई महीनों से गांव में गंदगी फैली हुई और जलजमाव हो गया है। सफाई कर्मी का गांव में दर्शन नहीं होता है। यही हाल अलावलपुर, कछौली खनुवावां, अंजना, रसूलाबाद, खानपुर, पिलखवां समेत ब्लॉक के अधिकांश गांव का है।

इस बाबत एडीओ पंचायत धनजीत ने बताया कि डेंगू जैसी बीमारी को देखते हुए सभी सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि अपने गांव में विशेष सफाई अभियान चलाएं। संचारी अभियान के तहत घर घर पर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों ने जांच किया है। बीमारी को देखते हुए गांव में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है..., डॉ. अमित वर्मा, सीएचसी प्रभारी, पूराबाजार।

यह भी पढ़ें;-सपा राज्य कार्यकारिणी की अहम बैठक आज, लोकसभा चुनाव की रणनीति समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

संबंधित समाचार