मराठा आरक्षण आंदोलन : छत्रपति संभाजीनगर जिले के ज्यादातर हिस्सों में इंटरनेट बंद

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र में जारी मराठा आरक्षण आंदोलन के बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए छत्रपति संभाजीनगर के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार शाम से अगले 48 घंटों के लिए मोबाइल व ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, इंटरनेट सेवा बुधवार शाम छह बजे से शुक्रवार (तीन नवंबर)शाम छह बजे तक बंद रहेगी।

ये भी पढ़ें - महुआ मोइत्रा ने किया सवाल: आचार समिति क्या कर सकती है आपराधिक आरोपों की जांच? 

अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुजाता सौनिक से आदेश मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। अधिकारी के मुताबिक, छत्रपति संभाजीनगर शहर को छोड़कर यह आदेश गंगापुर, विजयपुर, खुल्दाबाद, फुलंब्री, सिल्लोड, कन्नड, पैठण, सोय्गओं और छत्रपति संभाजीनगर तालुकाओं में लागू रहेगा।

अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए डोंगल, ब्रॉडबैंड, वायरलाइन इंटरनेट, फाइबर इंटरनेट के माध्यम से दी जाने वाली इंटनेट सेवा को अगले 48 घंटे की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। मराठा आरक्षण की मांग को लेकर कार्यकर्ता मनोज जरांगे द्वारा भूख हड़ताल शुरू करने के बाद पिछले तीन दिनों में महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी।

ये भी पढ़ें - ममता बनर्जी ने कहा- भाजपा 2024 के चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की रच रही साजिश 

संबंधित समाचार