तालिबानी सोच का इलाज ‘बजरंगबली की गदा’: योगी आदित्यनाथ

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि वह देश में समस्या का पर्याय बन चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि तालिबानी सोच का इलाज ‘बजरंगबली की गदा’ ही है। आदित्यनाथ ने राजस्थान में कानून-व्यवस्था को लेकर भी राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें - बोले कमलनाथ- मध्य प्रदेश में ‘50 फीसदी कमीशन’ राज, BJP ने राज्य को "बर्बाद" कर इसके भविष्य पर लगाया ताला

वह तिजारा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी व सांसद बाबा बालकनाथ द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। आदित्यनाथ ने आरोप लगाया, 'राजस्थान की गौरवशाली परंपरा को कांग्रेस अपनी प्रकृति के अनुरूप कलंकित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। मुझे आश्चर्य होता है कि कांग्रेस देश के अंदर समस्या का नाम (पर्याय) बन चुकी है।

कांग्रेस देश की हर समस्या का नाम (पर्याय) है।' उन्होंने कहा, 'देश जिन समस्याओं का समाधान एक एक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज कर रहा है वे सभी समस्याएं कांग्रेस की देन हैं।' आदित्यनाथ ने कहा, 'तालिबान का उपचार तो बजरंग बली की गदा ही है। देख रहे हैं न इस समय गजा में इजराइल, तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचलने का काम कर रहा है?'

उन्होंने कहा कि अराजकता, आतंकवाद व गुंडागर्दी सभ्य समाज के लिए सबसे बड़ा कलंक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोक दी है। आदित्यनाथ ने कहा कि समस्या का समाधान करने का नाम ही ‘डबल इंजन’ की सरकार है।

उन्होंने कहा,' जहां जहां भारतीय जनता पार्टी की ‘डबल इंजन’ की सरकार है वहां सुरक्षा, समृद्धि और विकास है तथा वहां बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके को उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।' केंद्र सरकार की उज्जवला सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा करके दिखाया है।

आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा, “ यह तुष्टिकरण का खेल कब तक चलेगा? और मैं पूछना चाहता हूं एक तरफ आप गौ तस्करों को महिमा मंडित करते हैं और दूसरी तरफ पूज्य संतों के आश्रम पर बुलडोजर चलाते हैं।

ये कैसे स्वीकार किया जा सकता है? यहां पर संतों की हत्या होती है, गोतस्करी व गोकशी होती है। मां बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। व्यापारी की संपत्ति पर कोई भी गुंडा आकर कब्जा कर लेता है।' बाबा बालकनाथ ने तिजारा विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया।

ये भी पढ़ें - जेट संस्थापक नरेश गोयल और अन्य के खिलाफ ईडी ने की कार्रवाई, 538 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियां जब्त 

संबंधित समाचार