प्रयागराज: सड़क चौड़ीकरण को लेकर शहर में दहशत, खुद का आशियाना तोड़ने को मजबूर हुए लोग

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। हमने उम्र गुजार दी एक आशियाना बनाने में, वो तरस नही खाये घर को उजाड़ने में। जी हां, यह पंक्तियां उन बेबसों पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। जिन्होंने अपनर परिवार को एक छत देने के लिए न जाने कितने परिश्रम किये और पाई पाई जुटाकर एक छोटा सा आशियाना तैयार किया। लेकिन, महाकुंभ-2025 की परियोजनाओं को समय से पूरा कराने के लिए तैयारियां पूरी करने के लिए पीडीए प्रशासन ने हजारों भवन स्वामियों को नोटिस थमा दिया। 

इतना ही नही अल्टीमेटम दिया कि अपने मकान को खुद से गिरा लो तो बेहतर होगा। जिसके बाद लोग अपनी जुबान पर ताला लगाकर अपने आशियाने को तोड़ना शुरु कर दिया है। बता दें कि पीडीए ने शासन के निर्देश पर महाकुंभ से पहले शहर के अलग-अलग इलाकों में सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया है।

इसके लिए तेजी से टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी करा रहा है। पुराने रीवा रोड से अरैल जाने वाली सड़क के दोनों ओर चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पुराने यमुना पुल से लेप्रोसी चौराहा तक डिवाइडर पर ग्रीनरी विकसित करने की तैयारी काफी तेजी से चल रही है। नैनी रेलवे स्टेशन मिर्जापुर राष्ट्रीय मार्ग तक डिवाइडर पर ग्रीनरी बनाने की तैयारी है। लेप्रोसी चौराहा से नैनी रेलवे स्टेशन तक डिवाइडर भी बनाया जयेगा। लेप्रोसी चौराहा से यूनाइटेड कॉलेज नैनी तक डिवाइडर पर ग्रीनरी विकसित करने का कार्य भी होना तय है।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: हाथों में पूजा की थाली, आई रात सुहागों वाली, चांद का दीदार कर सुहागिनों ने तोड़ा व्रत

संबंधित समाचार