लखनऊ: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान, कहा- योगी सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए कर रही काम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार समाज के तमाम वर्गों के उत्थान के लिए प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब मुस्लिम बच्चों की शिक्षा की बात करते हुए एक बार कहा था कि वह मुस्लिम बच्चों के एक हाथ में कुरान और दूसरे में लैपटाप देखना चाहते हैं। यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को हुसैनाबाद स्थित युनिटी कालेज में अम्बर फाउंडेशन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में कही।

Untitled-30 copy

इस अवसर पर उन्होंने अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास के कामों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अम्बर फाउंडेशन ने आसपास के 30000 गरीब लोगों की आंखों की जांच करके मुफ्त चश्मा बनवाने और 3000 लोगों की आंखों का आप्रेशन कराने का संकल्प लिया है, यह महत्वपूर्ण कार्य है।

धर्मपाल सिंह ने कहा कि सुन्दरता देखने के लिए चश्मा चाहिए, चश्मे से दृष्टि मिलेगी और दृष्टि से दिशा मिलेगी। क्या करें और कैसे करें, यह दृष्टि से पता चलेगा। धर्मपाल सिंह जी ने कहा कि अम्बर फाउंडेशन का कार्य इस लिए महत्वपूर्ण है कि ‘दृष्टि से उज्जवल भविष्य तक’ प्रोग्राम के तहत ये हजारों लोगों की दृष्टि बेहतर करने में लगे हैं जो उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव लाएगी।

वहीं वफा अब्बास ने बताया कि अम्बर फाउंडेशन का निरंतर प्रयास गरीबों के उत्थान के माध्यम से देश को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि देश विश्वगुरू बनने की राह पर अग्रसर है और वो चाहते हैं कि जब देश विश्वगुरू बने तो उसमें समाज के तमाम वर्गों का योगदान शामिल हो। 

कार्यक्रम में अम्बर फाउंडेशन की ओर से 1200 गरीब परिवार के लोगों को मुफत चश्मा वितरण किया गया। अम्बर फाउंडेशन के अभियान क्लैक्टर बिटिया के तहत चुनी गई 16 छात्राओं की भी हौसलाअफजाई की गई जिनकी ध्येय आईएएस कोचिंग में पढाई का तमाम खर्च अम्बर फाउंडेशन उठाएगी।

यह भी पढ़ें: चांद का दीदार करके सुहागिनों ने मांगा अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद, पति की लंबी आयु के लिए रखा निर्जला व्रत

संबंधित समाचार