महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करे देश और दुनिया: प्रदीप दुबे

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने गुरुवार को यहां कहा कि देश, दुनिया व समाज को महात्मा गांधी के बताए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। ताकि हम मानव में पनप रही वैमनस्य की भावना को खत्म करके आपसी सद्भाव और भाईचारे की भावना को बढावा दे सके। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे एकता व अनुशासन के सूत्र में बंध कर देश व प्रदेश की तरक्की के लिए कार्य करने का प्रण लें। वे गांधी भवन में अमृत महात्मा गांधी सप्ताह के समापन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

Untitled-15 copy

इससे पहले गांधी भवन में श्री दूबे एवं अमेरिका से आए गांधीवादी अध्येता व भाषाविद पीटर ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। श्री दूबे ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सर्वधर्म समन्वय का पाठ पढ़ाते हुए एकसूत्र मे पिरोकर देश को आजादी दिलाई। उन्होंने महात्मा बुद्ध के बताए सत्य-अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए मानवता को शांति का संदेश दिया। इसके साथ-साथ देश को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में पिरोने तथा मजबूती प्रदान करने के लिए गांधी ने कई आंदोलन चलाए।

अमेरिका से आए गांधीवादी अध्येता व भाषाविद पीटर ने गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट की गतिविधियों को काफी सराहा और कहा कि आज के समय में बापू के आदर्श व विचार प्रासंगिक है हमें उनका अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने गांधी भवन में गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट द्वारा गांधी सप्ताह के अंतर्गत संचालित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिसमें विशिष्ट अतिथि पीटर, डॉ. विवेक सिंह वर्मा एवं सरवर अली और राजनाथ शर्मा ने रंगोली, चित्रकला, वाद विवाद, निबंध, मैराथन और हॉकी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के साथ सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने में उनका सहयोग किया। इस समारोह के बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।

इस दौरान प्रदीप दूबे, पीटर, वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ विवेक सिंह वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार आनन्द त्रिपाठी, आमिर अली, देवेन्द्र मिश्र, नगर पंचायत बंकी के चेयरमैन प्रतिनिधि मो इमरान समेत कई लब्ध प्रतिष्ठ व्यक्तियों को सामाजिक सहभागिता सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी, जिला सहकारी विकास संघ के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर शुक्ला, विनय कुमार सिंह, सलाउद्दीन किदवाई, अरविन्द वर्मा, मृत्युंजय शर्मा, नीरज दूबे, सत्यवान वर्मा, वीरेन्द्र सिंह मुजीब अहमद, सभासद शिवा शर्मा, विनोद भारती, अनन्त पाण्डेय, अताउर्रहमान, अशोक जायसवाल, पाटेश्वरी प्रसाद, रंजय शर्मा, साकेत मौर्या, संतोष शुक्ला, वैभव आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: दलित महिला की रेप के बाद हत्या का मामला, बबेरू विधायक के नेतृत्व में सपा प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला

संबंधित समाचार