पुरानी पेंशन बहाली को रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन, कहा - जो ओपीएस की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मण्डल शुक्रवार को नॉर्दन रेलवे मण्डल कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में रेलवे कर्मचारी डीआरएम कार्यालय पहुंचे और केन्द्र सरकार के निजीकरण और निगमीकरण के विरोध में जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि जो ओपीएस की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। 

बता दें कि उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग के साथ-साथ रेलवे कर्मचारियों के हित में मांग करता आ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के उत्तरी रेलवे डीआरएम कार्यालय में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया है। इस दौरान कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के निजीकरण और निगमीकरण का विरोध जताया। 

19 - 2023-11-03T143459.707

मंडल अध्यक्ष आरपी राव ने कहा कि सरकार हिटलर शाही नीति से रेलवे में अप्रजातांत्रिक, असंवैधानिक और अनियमित आदेश जारी कर लाखों कर्मचारियों को लगातार दबाव बनाकर नियमों के विरुद्ध कार्य करने के लिये मजबूर किया जा रहा है। हमारी मांग है कि नई पेंशन स्कीम को रद्द करके पुरानी पेंशन की बहाली की जाए। साथ ही रेलवे में हो रहे निजीकरण और निगमीकरण को भी बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों से जुड़े कई मुद्दे है जिसमें महिला और विक्लांग कर्मचारियों के लिये कार्य स्थल पर शौचालय का निर्माण कराया जाए। जर्जर रेलवे आवासों की मरम्मत की जाए, रेल आवास पर पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा रनिंग कर्मचारियों जैसे गार्ड, लोको पायलेट और सहायक लोको पायलेट को सातवें वेतन आयोग के निर्देशों के अनुसार लीव एलाउन्स एरियर का भुगतान शीघ्र किया जाए और दिन-रात रेल सेवा में लगे सभी कर्मचारियों को रात्रि भत्तों पर लगी सीलिंग को भी समाप्त किया जाए।

इस मौके पर मण्डल के मंडल उपाध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव, वजाहत अहमद, हरजिन्दर सिंह, सहायक मण्डल उपाध्यक्ष राज किशोर दुबे, सहायक मण्डल मंत्री लव कुश सोनकर, धर्मेद्र दुबे, पंकज दुबे, एस एस मिश्रा, शाखा मंत्री निरंजन दुबे, शाखा उपाध्यक्ष डीजल शेड इरशाद, विद्यानाथ, अध्यक्ष लोको रनिंग शाखा संदीप श्रीवास्तव शाखा समेत कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -हरदोई मेडिकल कालेज में महिला के साथ हुई टप्पेबाजी, कार्रवाई के बजाय पुलिस ने भेजा घर

संबंधित समाचार