प्रयागराज पहुंचे अजय राय ने बताया कांग्रेस का उसूल, बोले - सभी मजहबों के साथ हम हर वक्त खड़े रहेंगे
प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी के पूर्व सांसद भैरो मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने उनके दिवंगत पुत्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी बीच पार्टी के कार्यकर्ताओं के ने उनका स्वागत भी किया। इस दौरान अजय राय ने मीडिया से मुखातिब होते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। अजय राय ने कहा कांग्रेस पार्टी का उसूल है कि दुख की घड़ी में चाहे कोई भी हो हम सदैव उनके साथ देते हैं। चाहे वह किसी भी धर्म, मजहब, पार्टी या जाति का ही क्यों ना हो।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। 2024 की लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रयागराज और काशी में में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। गिरती हुई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर कहा कि जब उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्वयं फोन करके पीजीआई के डायरेक्टर और डॉक्टर से विशेष रूप से इलाज करने के लिए बात कही थी, वहां पीजीआई में पूर्व सांसद भैरव मिश्रा के पुत्र को बेड तक नहीं मिल पाया। जिससे प्रदेश में गिरी हुई स्वास्थ्य व्यवस्थाएं खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं पूरे प्रदेश भर का भ्रमण कर रहा हूं और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी रण क्षेत्र को तैयार कर रहा हूं । इसलिए 2024 के चुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार है।
बीएचयू में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी , लखनऊ और प्रयागराज के छात्रों के आंदोलन पर भारतीय जनता पार्टी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि चाहे प्रशासनिक व्यवस्था हो या छात्र की राजनीति आज हर जगह पर संघीय व्यवस्था को स्थापित कर दिया गया है। जहां तक मुझे जानकारी है बीएचयू में छात्राओं के साथ जिस प्रकार से अमानवीय एवं पाश्विक काम किए गए हैं इसके पीछे भी एबीवीपी के छात्र नेता एवं उनके गुर्गों का हाथ है। ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। आजम खान से मुलाकात नहीं होने को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि यह आजम खान की पार्टी के लोगों द्वारा झूठ के रूप में प्रचारित की रही है, मेरी आजम खान एवं उनके परिवार के साथ बातचीत लगातार हो रही है और वह मुझसे मिलना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें -पुरानी पेंशन बहाली को रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन, कहा - जो ओपीएस की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा
