बिजनौर: बस ने टैंकर में मारी टक्कर, गर्म तारकोल से कई यात्री झुलसे
बिजनौर, अमृत विचार। स्योहारा-धामपुर मार्ग पर गांव चचंलपुर के पास रोडवेज बस ने गर्म तारकोल भरे ट्रैक्टर-टैंकर में टक्कर मार दी। जिससे तारकोल गिरने से कई यात्री झुलस गए। सवारियों में चीख-पुकार मच गई। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार सुबह धामपुर डिपो की बस सवारियों को लेकर स्योहारा से धामपुर की तरफ जा रही थी। चंचलपुर के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क बना रहे ट्रैक्टर के पीछे लगे खोलते हुए गर्म तारकोल से भरे टैंकर से टकरा गई। बस के टकराने से टैंकर में भरा तारकोल बस में सवार यात्रियों पर जा गिरा। तारकोल गिरते ही बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।
पुलिस व ग्राम प्रधान ने लोगों की मदद से विनोद कुमार निवासी मोहल्ला गूंगी सराय, मुकीम अहमद, मोहल्ला मुस्लिम चौधरियान, विकास मोहल्ला गूंगी सराय, सतीश कुमार मोहल्ला बसंतगढ़, हेमराज निवासी ग्राम केशवपुर आदि को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. विशाल दिवाकर का कहना है कि लोग तारकोल से झुलसे हुए आए थे। इनमें कई लोग 80 प्रतिशत से ज्यादा झूलसे हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: घर में सो रहे किशोर को गुलदार ने बनाया शिकार, खेत में पड़े मिले बच्चे के शरीर के अंग
