रायबरेली: दबंगों ने महिला को पीट-पीटकर किया मरणासन्न, नाली के विवाद में की गई मारपीट
डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाली विवाद को लेकर दबंगों ने महिला को पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया परिवारजनों द्वारा महिला को मरणासन्न की दशा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे पहाड़ सिंह मजरे कर्कसा निवासी उषा देवी पत्नी जितेंद्र बहादुर ने कोतवाली डलमऊ में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पड़ोस में रह रहे सुरेंद्र कुमार यादव पुत्र रामकुमार, फूल कुमारी पत्नी रामकुमार, सीमान्य पत्नी नरेंद्र व नरेंद्र कुमार पुत्र रामकुमार निवासी पूरे पहाड़ सिंह मजरे कर्कशा आदि लोग बीते मंगलवार को पीड़िता के पुश्तैनी नाली में मिट्टी डालकर नाली को बंद कर रहे थे मना करने पर सभी आरोपी पीड़िता को भद्दी-भद्दी गलियां देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे पीड़ित मरणासन्न होकर गिर गई जिससे पीड़िता को काफी गंभीर चोटें आई।
बीच बचाव करने परिवारजनों ने मरणासन्न अवस्था में पीड़ित को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे जहां पर उपस्थित डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया महिला ने बताया कि झगड़े के समय महिला ने मंगलसूत्र पहन रखा था जिसको आरोपियों ने छीन लिया और आरोपी थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: सड़क से अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम का लोगों ने किया विरोध, देखें वीडियो...
