10 से शुरू होगा संभल-मुरादाबाद अंडरपास मार्ग, वाहनों को खस्ता हाल मार्ग से मिलेगी निजात

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

प्रतिदिन आवागमन करने वालों को समय के साथ बढ़े किराए से भी मिलेगी राहत 

मुरादाबाद-संभल अंडरपास की मरम्मत के बाद ये है स्थिति। 

मुरादाबाद, अमृत विचार। संभल-मुरादाबाद अंडरपास की मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है। 10 नवंबर को मुरादाबाद से संभल जाने वाले वाहन सीधे जा सकेंगे। अब वाहनों को खस्ता हाल मार्ग से निजात मिलेगी। मरम्मत कार्य प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप( पीपीपी ) द्वारा कराया गया है। वहीं, मुरादाबाद से संभल के लिए रेल सेवा न होने से निजी वाहन के अलावा रोडवेज बस ही आवागमन का एक मात्र साधन रही है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) में मुरादाबाद-बरेली एक्सप्रेसवे लिमिटेड टोल कंपनी द्वारा संभल-मुरादाबाद अंडर पास के मरम्मत कार्य का पूरा किया चुका है। किए गए कार्य को मजबूती देने के लिए मार्ग एक सप्ताह तक बंद रहेगा।  इसके बीच अंडर पास को इंटरलॉक किया जाएगा।

4 अक्टूबर को अंडर पास मरम्मत के चलते वाहनों के आवागमन पर लगाई रोक 10 नवंबर को खुल जाएगी। जिससे वाहन चालकों व प्रतिदिन आने वाले यात्रियों को आसानी होगी। मार्ग बंद होने और निजी वाहन के अलावा एक मात्र रोडवेज बसों का सहारा होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस दौरान वाहनों को डींगरपुर से कुंदरकी होकर 14 किलोमीटर और डींगरपुर से पाकबड़ा होकर 16 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय  कर संभल, बहजोई, इस्लाम नगर और अनूपशहर जाना पड़ता था।

संभल से मुरादाबाद पढ़ने आने वाले बच्चों व व्यापार का सामान लेने आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं मार्ग खराब होने से बरसात में अधिकतर वाहन फंस जाते थे। जिससे जाम की समस्या आम थी। अब मरम्मत का कार्य पूरा होने से 10 किलोमीटर क्षेत्र के आसपास के गांव वालों ने राहत की सांस ली है। वहीं प्रतिदिन सफर करने वाले नौकरी पेशा लोगों को भी राहत मिलेगी।

अंडरपास की मरम्मत का कार्य एनएचएआई द्वारा नजदीकी टोल से कराया जाता है। इस अंडरपास की मरम्मत बरेली-मुरादाबाद एक्सप्रेस वे टोल कंपनी ने की है। इससे पहले अंडर पास में पानी निकासी भी नहीं थी। जिससे बारिश का पानी भर जाने से सड़क की हालत खस्ता हो गई थी। अब बारिश का पानी अंडरपास नहीं रूकेगा। -अनुज कुमार जैन, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण निगम

ये भी पढ़ें :मुरादाबाद: जन साधारण व दून एक्सप्रेस समेत 9 ट्रेन विलंबित, स्टेशन पर घंटों करना पड़ रहा इंतजार

 

संबंधित समाचार