अमेठी में युवक को दबंगों ने जमीन पर गिराकर पीटा, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई रिपोर्ट - देखें Video 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। थाना मोहनगंज अन्तर्गत एक युवक की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। दबंगों ने युवक को जमीन पर गिराकर पीटा है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। 

मिली जानकारी अनुसार आकाश सोनी निवासी धर्मे मजरे वारकोट अलाईपुर चौराहे पर दुकान करता है। किसी बात को लेकर अलाईपुर निवासी चंद्रेश पासी से बाद विवाद शुरू हुआ और आकाश सोनी को चंद्रेश पासी, प्रमोद पासी, मंजीत कुमार, राम अभिलाख तथा रामप्यारी ने जमकर मारा पीटा। साथ ही दुकान में तोड़ फोड़ भी की। जिसकी सूचना थाना मोहनगंज में आकाश सोनी ने देकर प्राथमिकी दर्ज़ कराई। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू ही की थी कि आकाश सोनी अपने पांच साथियों के साथ रात 10 बजे आया। उन लोगों ने चंद्रेश पासी को गांव के बाहर पकड़ कर लात घूंसों से जमकर मारा पीटा। जिसमें उसको काफी गम्भीर चोटें आई है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। लेकिन हमलावर फरार हो गये थे। घायल अवस्था में चंद्रेश पासी को पुलिस थाना मोहनगंज ले आई। 

चंद्रेश पासी ने आकाश सोनी तथा रिजवान अहमद को नामजद करते तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मोहनगंज पुलिस ने दबिश देकर आकाश सोनी, रिजवान अहमद तथा अज्ञात में समीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें -Earthquake : 55 सेकंड तक हिली जमीन - मकानों में आई दरार, दहशत में घरों से बाहर भागे लोग

संबंधित समाचार