आगरा में लगातार खराब हो रही हवा की गुणवत्ता, प्रदूषण को बढ़ाने में मौसम भी दे रहा साथ, रहें सावधान!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आगरा। जाड़ा अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है और शहर के प्रदूषण का लेवल तेजी से बढ़ने लगा है। आगरा में कूड़ा जलने की घटनायें हों या फिर मौसम के मिजाज में आ रहा बदलाव. बादलों का साथ मिलने से इलाके की हवा की गुणवत्ता तेजी से खराब हो रही है। आगरा में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 152 नापा गया है। वहीं संजय प्लेस का AQI  लेवल सबसे अधिक 177 पाया गया है वहीं सबसे कम मनोहरपुर का 125 मापा गया है। 

प्रशासन के काम की अगर गणना करें तो वायु प्रदूषण में कमी को लेकर न तो पेड़ों की धुलाई की जा पा रही है और ना ही खोदाई वाले स्थलों पर हरा पर्दा लगाया गया है। वहीं प्रशासन की तरफ से अभी तक एंटी स्माग गन का प्रयोग भी नहीं किया गया है।

वायु प्रदूषण पैदा होने पर जब मौसम विज्ञानी डॉक्टर दानिश से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वायु गुणवत्ता खराब होने की कई मुख्य वजह होती हैं। इसमें बादलों का लगातार छाया रहना, हवा में गति न होना, कूड़ा जलना, खुदाई स्थल के पास नियमित समय में पानी का छिड़काव न होना और हरा पर्दा नहीं लगा होना, पेड़ों और सड़कों की ठीक से धुलाई न करना शामिल है।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में पशु तस्करों पर लगाया जायेगा गुंडा एक्ट

संबंधित समाचार