लखनऊ: भूकंप से गिरा सरकारी विद्यालय का छज्जा, दिन में आता 'EARTHQUAKE' तो हो सकता था बड़ा हादसा!
लखनऊ। शुक्रवार देर रात आये भूकंप के चलते एक सरकारी विद्यालय का छज्जा ढह गया। इस बात की जानकारी शनिवार को तब हुई जब बच्चे व शिक्षक सुबह विद्यालय पहुंचे। इस संबंध में विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने मुख्य विकास अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिकायत भेजी है।
मोहनलालगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय धनुवासांड़ में बने प्राथमिक विद्यालय में जब बच्चे सुबह रोजाना की तरह पहुंचे तो पता चला वहां छज्जा गिर गया। इस दौरान मौजूद शिक्षक पहले तो कुछ समझ नहीं पाये लेकिन बाद में स्थानीय लोगों से पता चला कि छज्जा बीती रात उस समय गिरा जब भूंकप आया था।
इस संबंध में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राकेश आनंद ने ब्लाक के मुख्य विकास अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत भेजकर अवगत कराया है। राकेश ने बताया कि ये घटना दिन में नहीं हुई तो नहीं कई बच्चे चोटिल हो सकते थे। उन्होंने बताया कि भविष्य में यदि इस विद्यालय के भवन में अब कक्षाएं चली तो कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। ऐसे में कक्षाओं का संचालन तत्काल बंद करने की जरूरत है।
विद्यालय की स्थिति ठीक नहीं
प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय की स्थिति ठीक नहीं है। यदि कोई घटना हो जायेगी तो कौन जिम्मेदार होगा? अध्यक्ष ने ये भी कहा इससे पहले भी शिकायत अधिकारियों को भेजी गई लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया गया है।
पूरे मामले की रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी से मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी। भवन यदि इस लायक नहीं है कि वहां क्लास चल सके तो वहां बच्चों को नहीं बैठाया जायेगा।
अरुण कुमार बीएसए लखनऊ
यह भी पढ़ें: आजम को गवाही के लिए पेश नहीं किए जाने से कोर्ट हुआ नाराज, DGP से कहा- सुनिश्चित करें हाजिरी
