आजम को गवाही के लिए पेश नहीं किए जाने से कोर्ट हुआ नाराज, DGP  से कहा- सुनिश्चित करें हाजिरी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। सरकारी लेटर पैड व मोहर का गलत इस्तेमाल कर द्वेष फैलाने के मामले में आरोपी पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खान को गवाही दर्ज कराने के लिए पेश नहीं किए जाने पर अदालत ने नाराजगी जाहिर की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने DGP को पत्र लिखकर कहा है कि वो अगली तारीख पर आजम खान को पेश करना सुनिश्चित करें। बता दें कि अब इस मामले की अगली सुनवाई आठ नवंबर को होगी।

कोर्ट ने अपने पत्र में कहा कि इस मामले में अभियोजन की गवाही पूरी हो चुकी है और आजम खान के बयान दर्ज किया जाना बाकी है। अदालत ने कहा कि सीतापुर जेल में बंद आजम खान को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया, लेकिन सीतापुर जेल के अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उन्हें कोर्ट में पेश करने से इन्कार कर दिया। लिहाजा DGP आरोपी की हाजिरी अदालत में सुनिश्चित करें। बता दें कि आजम खान के खिलाफ इस मामले की रिपोर्ट हजरतगंज थाने में एक फरवरी 2019 को वादी अल्लामा जमीर नकवी ने दर्ज कराई थी। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: ताइक्वांडो खिलाड़ी ने सीएम योगी से लगाई गुहार, कहा- बेरोजगारी से परेशान हूं, चपरासी की ही नौकरी दे दीजिए!

संबंधित समाचार