बरेली: मायोफेशियल रिलीज और आईएएसटीएम के बारे विद्यार्थियों को मिली तकनीकी जानकारी
बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल साइंसेज विभाग में कार्यशाला आयोजित
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज विभाग के फिजियोथेरेपी कोर्स में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसकी शुरुआत डॉ. संजीव सैनी, डॉ. प्रशांत गुप्ता और अजय उपाध्याय ने की।वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डाॅ. नितिन धर ने मायोफेशियल रिलीज और आईएएसटीएम के बारे में छात्र-छात्राओं को तकनीकी जानकारी दी और उसके लाभ बताए। छात्र-छात्राओं ने व्यावहारिक अभ्यास कर तकनीक को सीखा।
वहीं, इसके इस्तेमाल से विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज कैसे करें, इस संबंध में विशेषज्ञों ने जानकारी साझा की। फिजियोथेरेपी के छात्रों को पृष्ठ पत्र प्रदान किए गए। फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के प्राचार्य डाॅ. पुष्पेंद्र कन्नौजिया ने वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डाॅ नितिन धर सहायक प्रोफेसर, केआर मंगलम को स्मृति चिन्ह भेंट किया। यूनिवर्सिटी की उप कुलाधिपति डा. लता अग्रवाल ने सभी को बधाई दी और भविष्य में ऐसे कार्यशाला के आयोजन को प्रयासरत रहने को कहा। संचालन डाॅ सुम्बुल खान ने किया। डॉ. साक्षी भटनागर, डॉ. पूजा कटियार, डॉ. स्वर्णिमा सिंह, डॉ. उरूसिया परवीन, डॉ. श्रेया सक्सेना मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें- 'फिजिक्स वाला' ने बरेली में ऑफलाइन विद्यापीठ सेंटर किया शुरू
