बरेली: स्वास्थ्य मेलों में भी बुखार के मरीजों की भरमार, ज्यादातर में डेंगू के लक्षण
बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आधिकारिक तौर पर कहे जाने वाले डेंगू और अनाधिकारिक तौर पर डेंगू जैसे बुखार ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जानलेवा बुखार पर भले ही स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू का लेवल नहीं लगने दिया, लेकिन उसने जिले में करीब डेढ़ सौ लोगों की जान ले ली।
यह भी पढ़ें- बरेली: फर्जी कागज बनाकर जमीन हड़पने की कोशिश, विरोध करने पर दबंगों ने परिवार को पीटकर गांव से निकाला
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रविवार को जिले भर के 71 अस्पतालों में आयोजित जन आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में आए करीब तीन हजार मरीजों में से ज्यादातर बुखार से ही पीड़ित थे, जिससे साफ हो गया है कि दो महीने बाद भी जिला बुखार के भीषण प्रकोप से जूझ रहा है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि बुखार के तमाम मरीजों में डेंगू जैसे लक्षण मिले हैं। इनकी एनएस- 1 कार्ड से जांच कराई गई है।
एलाइजा टेस्ट : 12 और में डेंगू की पुष्टि, अब 841 मरीज
स्वास्थ्य विभाग ने एलाइजा टेस्ट के बाद आधिकारिक तौर पर 12 और लोगों में डेंगू की पुष्टि की है। इसके बाद अब जिले में डेंगू के 841 मरीज रिकॉर्ड में दर्ज हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: 55 लाभार्थियों को जल्द मिलेगी 30.70 लाख की अनुदान राशि
