बरेली: MP की रहने वाली नाबालिग से कई बार दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, एक आरोपी हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर डीआरएम ऑफिस के पास झुग्गी झोपड़ी में रह रहे परिवार की 13 साल की नाबालिग को अपना हवस का शिकार बनाया गया। आरोपी पिछले कई महीने से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहे थे। अचानक बेटी के पेट दर्द होने पर परिवार देर रात पास के डॉक्टर के पास लेकर गए तो डॉक्टर ने बेटी को 6 महीने का गर्भवती बता दिया, जिसके बाद परिवार के होश उड़ गए। 

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सोमवार की सुबह पीड़िता अपने परिवार के साथ थाना इज्जतनगर पहुंची। जहां पर लिखित में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इज्जतनगर पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है। 

मध्य प्रदेश की रहने वाली है पीड़िता 
मध्य प्रदेश के चरकू बसेरा गांव के पोस्ट बिना गांव पटरी सिंगरौली के रहने वाला एक परिवार पिछले 40 सालों से बरेली में आकर जीवन यापन कर रहा है। वह शहर की सड़कों पर झोपड़ी डालकर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। डीआरएम ऑफिस के पास मे ही पीड़ित परिवार ने अपना डेरा डाल रखा है। वहीं, पीड़िता की मां का कहना है कि बेटी के साथ हुई घटना को लेकर काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बिन शादी के ही मां बन गई है। अब वह मध्य प्रदेश में अपना क्या मुंह दिखाएंगे।

पीड़िता कि मां ने कहा कि योगी सरकार में आरोपी लगातार बेटियों को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में तमाम ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं और अब उनकी बेटी को रात के अंधेरे में कई बार हवस का शिकार बनाया है, जिससे वह गर्भवती हो गई। फिलहाल उन्होंने कहा है कि आरोपियों के कड़ी कार्रवाई के साथ ही बच्चे का पालन पोषण के लिए भी सरकार से गुहार लगाएंगे।

इज्जतनगर सब इंस्पेक्टर अजय सिंह ने कहा है कि इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, बाकी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनकी पहचान होने के बाद ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: छत से गिरकर महिला की मौत,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप 

संबंधित समाचार