हरियाणा सरकार का आदेश- NCR के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपायुक्त स्कूलों को करें बंद करने पर फैसला
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपायुक्त से कहा है कि वे उच्च वायु प्रदूषण को लेकर अपने-अपने जिलों की स्थिति का आकलन करें और स्कूलों को बंद करने को लेकर फैसला करें। गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़, रोहतक और हिसार सहित हरियाणा के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - सरकार ने औपचारिक रूप से 27.50 रुपये प्रति किग्रा की दर पर ‘भारत आटा’ बेचना किया शुरू
एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। स्कूली शिक्षा निदेशालय द्वारा पांच नवंबर को भेजे गए पत्र में कहा गया कि उपायुक्तों को निर्देश दिया जाता है कि वे सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने या ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित करने का फैसला करें।
पत्र में कहा गया, ‘‘सरकार ने फैसला किया हैं कि उपायुक्त अपने-अपने जिलों में एक्यूआई की स्थिति और दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी-4 लागू होने के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति का आकलन कर सकते हैं और निजी एवं सरकारी स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के हित में बंद करने/ ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं चलाने का निर्णय ले सकते हैं।’’
पत्र के मुताबिक, ‘‘जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का आकलन अलग-अलग किया जाना चाहिए और उसी के अनुरूप फैसला लिया जा सकता है।’’ दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह प्रदूषण का स्तर सरकार द्वारा तय सुरक्षित सीमा से सात से आठ गुना तक अधिक रहा और लगातार सातवें दिन वातावरण में जहरीली धुंध छाई रही।
ये भी पढ़ें - TMC सांसद महुआ मोइत्रा के मामले में आचार समिति की बैठक नौ नवंबर तक स्थगित
